एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट के स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक 17 मार्च को बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित के. बी. कॉलेज में आयोजित किया गया। अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने की।
बताया जाता है कि प्राचार्य चैंबर में आयोजित विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम के लिए बोकारो एवं धनबाद दो जिलों के प्रतिभागी 18 से 25 वर्ष के युवा 16 मार्च 2025 रात 12 बजे तक वीडियो माय भारत पोर्टल पर अपलोड किए। इसे लेकर 17 मार्च को सभी वीडियो का स्क्रीनिंग किया गया। जिसमें बोकारो एवं धनबाद दोनों जिलों से 150 प्रतिभागियों को स्क्रीनिंग कर चुना गया।
जिला स्तरीय विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम आगामी 21 एवं 22 मार्च को आयोजित हो रहे हैं। सभी 150 चयनित प्रतिभागियों को आमंत्रित किया जा रहा है जो जिला स्तरीय विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम में भाग लेंगे। स्क्रीनिंग कमिटी बैठक में प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, डॉ अरुण कुमार रॉय महतो, डॉ नीला पूर्णीमा तिर्की, डॉ प्रभाकर कुमार, जिला युवा पदाधिकारी बोकारो गौरव कुमार, डॉ बासुदेव प्रजापति, डॉ अरुण रंजन, डॉ सुशांत बैरा, प्रोफेसर शिवेंद्र कमिटी के सदस्य के रूप में उपस्थित थे।
30 total views, 30 views today