रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। आवास बचाओ संघर्ष समिति के बैनर चले 18 मई को बोकारो के सेक्टर 12 बी में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बोकारो स्टील प्लांट द्वारा सेक्टर 12 के 161ब्लॉक के क्वार्टर को क्षतिग्रस्त कर तोड़े जाने के निर्णय का विरोध किया गया।
इस अवसर पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए मनोज सिंह ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी लीज धारक जो वर्षों से इन क्वार्टरों में रह रहे हैं, उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। जिसको ध्यान में रखते हुए सेल प्रबंधन को अपने इस निर्णय को वापस लेना होगा।
उन्होंने बताया कि धनबाद के सांसद ढुलू महतो इस लड़ाई में सभी के साथ हैं। वहीं इसे लेकर सेल प्रबंधन के साथ वार्ता जारी है।

53 total views, 53 views today