धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में सारूकुदर पंचायत के फाराचांच में मुखिया उत्तम महतो की अध्यक्षता में 12 जनवरी को जीपीडीपी की बैठक आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सबका योजना, सबका विकास अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 203-24 के लिए संशोधित ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीजीपी निर्माण हेतू ग्राम सभा कर बैठक किया गया। बैठक में पंचायत समिति सदस्य महेश कुमार महतो एंव अन्य ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
यहां ग्राम पंचायत की योजनाओं में समाहित सतत् विकास लक्ष्य के तहत कार्य के अनुक्षेत्र से संबंधित योजना का चयन किया गया। बैठक में ग्राम संगठन एवं महिला मंडल की सक्रिय भूमिका योजना बनाने में रही।
ग्राम सभा में सहजता दल के सभी सदस्य यथा रेशमी देवी, जयन्ती देवी, हेमन्ती देवी, वार्ड सदस्य ललीता देवी, रहना देवी, सुनीता देवी, सोमर साव, रोजगार सेवक यूसूफ अंसारी के अलावा नंदलाल महतो, टेकलाल महतो, शुकर महतो, जगदीश महतो समेत काफी संख्या में स्थानीय रहिवासी उपस्थित थे।
244 total views, 1 views today