जिला स्तरीय मध्याह्न भोजन स्टीयरिंग कम मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक

एस.पी.सक्सेना/रामगढ़(झारखंड)। रामगढ़ जिला (Ramgadh district) समाहरणालय सभागार में 24 मार्च को उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा (Nagendra Kumar Sinha) की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मध्याह्न भोजन स्टीयरिंग कम मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने पूर्व में हुए बैठक के दौरान दिए गए दिशा निर्देशों के तहत हुए कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में उप विकास आयुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को मध्याह्न भोजन संचालन हेतु विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए चावल का उठाव करने एवं विद्यार्थियों को मिड डे मील योजना का लाभ देने का निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त ने सिविल सर्जन डॉक्टर गीता सिन्हा मानकी को नियमित रूप से सभी सरकारी विद्यालयों में बच्चों के स्वास्थ्य जांच हेतु शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने ससमय इससे संबंधित कार्यों की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया।
बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उप विकास आयुक्त को बताया गया कि रामगढ़ जिले में सेंट्रलाइज्ड किचन के माध्यम से बच्चों को मिड डे मील योजना का लाभ देने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों के चयन का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से चयनित विद्यालयों के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए भविष्य में सेंट्रलाइज्ड किचन के संचालन हेतु अभी से ही योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक में सिविल सर्जन रामगढ़, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

 304 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *