एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कोयलांचल में सक्रिय ठेकेदारों के संगठन विस्थापित संवेदक समिति सदस्यों की एक बैठक 16 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में कथारा मोड़ स्थित श्रीकृष्ण चेतना क्लब प्रांगण में आयोजित किया गया। अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव ने की।
आयोजित बैठक में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय व् स्थानीय प्रबंधन के साथ निर्धारित समय के अंतराल पर वार्ता करने, आगामी 29 या 30 अक्टूबर को मिलन समारोह आयोजित करने के अलावा विभिन्न प्रकार के कई निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर संवेदक समिति के सचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि इन दिनों कथारा क्षेत्र के संवेदकों को विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। वे जिस क्षेत्र में कार्य करते हैं, वहां बाहरी संवेदको की दखल बढ़ गयी है। इसके लिए आगामी दिनों में बड़े अमूल चूल परिवर्तन देखने को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि कुछ बाहरी संवेदक जो कार्य में विघ्न डालने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे तत्वों के कार्यो को लेकर वरीय अधिकारियों से मिलकर रोजी रोटी पर किए जा रहे आघात के संदर्भ में बात रखी जाएगी।
समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद यादव ने सुझाव दिया कि कोई भी व्यक्ति बाहरी तत्वो को प्रश्रय देने का काम नहीं करे। वही नए कार्य को लेकर रूप रेखा बनाने की जवाबदेही संगठन के सहायक सचिव राजेश कुमार यादव को दी गई।
यहां सर्वससम्मति से तय हुआ कि अब भविष्य में जो भी कार्य होगा, वह नंबरिंग के अनुसार किया जाएगा। जो छोटे संवेदकों को वर्षो से कार्य नाम मात्र का मिल पाया है। ऐसे संवेदको को सबसे पहले भागेदारी दी जाएगी।
बैठक में समिति के संरक्षक बालदेव यादव, राधेश्याम तिवारी, देवनारायण यादव, आशिक अंसारी, राजेश यादव, मो. अमजद अंसारी, सरफराज अहमद, प्रणवानंद चौधरी, राकेश सिंह, विकास सिंह, दुलारचंद्र यादव, ओमप्रकाश यादव, उमेश यादव, इंद्रजीत सिंह, अनिल यादव, विधानचंद्र चौधरी, संजय सिंह, मो. अमिरुल्लाह, बजरंगी प्रसाद, अजय कुमार यादव, मो. नासिर आदि दर्जनों संवेदक शामिल थे।
85 total views, 1 views today