एस. पी. सक्सेना/जमशेदपुर (झारखंड)। धर्मरक्षणी पौरोहित्य महासंघ के तत्वाधान में 2 मई को जमशेदपुर के साकची स्थित आनंदेश्वर महादेव शिव मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी महासंघ के सह प्रवक्ता पंडित सत्येंद्र शास्त्री ने दी।
उन्होंने बताया कि उक्त बैठक में जमशेदपुर के विभिन्न स्थानों के आचार्य गण उपस्थित रहे। इस बैठक में धर्म रक्षिणी पौरोहित्य महासंघ की ओर से भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाने, संघ का विस्तार करने तथा धर्म रक्षा कैसे हो इन तमाम बातों पर विस्तार से चर्चा की गयी।
पं. शास्त्री ने बताया कि चर्चा में सर्वसम्मति से आगामी 10 मई को भव्य एवं दिव्य रूप से भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। संघ के अध्यक्ष पंडित विपिन कुमार झा के द्वारा आगामी चुनावी पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने एवं आम जन मानस से भी अपील किया गया कि अपने-अपने घर से निकलकर मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें, ताकि लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत हो सके। सभी को मतदान करने का भी संदेश दिया गया।
बैठक में संघ के महासचिव आचार्य उमेश कुमार तिवारी द्वारा शास्त्रीय शिक्षा ग्रहण करने व् कराने में सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। संघ के संरक्षक डॉक्टर रमेश कुमार उपाध्याय द्वारा ब्राह्मण कुमारों के साथ-साथ ब्राह्मणों को भी ज्योतिषीय शिक्षा में सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।
बैठक में पंडित मुन्ना पांडेय, पंडित सत्येंद्र पांडेय शास्त्री, पंडित सुधीर झा, पंडित आनंद पांडेय, पंडित राम अवधेश चौबे, पंडित आनंद तिवारी, पंडित विशेश्वर पांडेय, पंडित गोपाल झा, पंडित भारत उपाध्याय, पंडित इंद्रेश झा, शंकर मिश्र, हरे कृष्णा झा, मनीष पाठक, मनोहर मिश्र, चंद्र मोलेश्वर झा, गंगासागर ओझा, प्रमोद झा इत्यादि दर्जनों आचार्यगण उपस्थित थे।
76 total views, 1 views today