समन्वय बनाकर तीसरे व चौथे चरण में होने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाएं-पीडीजे
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। आजादी की 75 वी. वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस क्रम में बोकारो जिले में भी जिला प्रशासन (District Administration) एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिदिन कार्यक्रम किए जा रहे है।
तीसरे व चौथे चरण के तहत होने वाले कार्यक्रम के आयोजन को लेकर 27 अक्टूबर को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में न्याय सदन सभागार में बैठक आयोजित किया गया।
मौके पर जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय आलोक कुमार दूबे, डीएलएसए सचिव लुसी तिग्गा, सेल प्रबंधन के प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे।
बैठक में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तीसरे व चौथे चरण में क्रमशः 30 अक्टूबर से 7 नवंबर एवं 8 नवंबर से 14 नवंबर तक होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीवास्तव ने बताया कि झारखंड विधिक सेवा प्राधिकरण (झालसा) के द्वारा किस दिन क्या कार्यक्रम करना है वह निर्धारित है। जिला प्रशासन द्वारा भी आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कई कार्यक्रम प्रस्तावित है।
आपस में समन्वय बनाकर कार्यक्रमों को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गो के लोगों को विधिक एवं सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के प्रति जागरूक करना है।
बैठक में विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर विद्यालयों में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने, छात्र-छात्राओं के बीच विधिक जागरूकता को केंद्रीत करते हुए चित्रांकन, निबंध प्रतियोगिता कराने, आंगनबाड़ी कर्मियों, साथी-सहिया, दिव्यांग जनों,आदि।
श्रमिकों आदि के बीच विधिक जागरूकता कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। वहीं, मंडलकारा चास में प्रति सप्ताह दो बार विधिक जागरूकता पर कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में उपायुक्त चौधरी ने कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। सभी विभाग समन्वय के साथ इस कार्य को करेंगे। बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन समेत अन्य न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे।
244 total views, 1 views today