अमलो लोकल सेल से आरओएम कोयले का रेट 8800 रूपये प्रति टन तय
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो में कोयला व्यवसायियों की बैठक 15 मार्च को राम रतन हाई स्कूल के पीछे आरएन रेसिडेंसी में आयोजित किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से एएडीओसिएम (अमलो) मे इ-ऑक्शन के तहत होने वाले कोयले का उठाव का रेट प्रति टन 8800 रूपये तय किया गया।
बैठक में कहा गया कि एएडीओसीएम मे लोकल सेल सुचारू रूप से चलाने को लेकर सीसीएल प्रबंधन भरपूर मात्रा मे कोयला उपलब्ध कराए। कहा गया कि कोयले के अभाव में कई महीने से यहां सेल सुचारु रूप से संचालित नहीं हो पा रही है। कहा गया कि कोलियरी के आसपास के गांवों से प्रतिदिन बड़ी संख्या में सेल मजदूर आते हैं।
लोकल सेल इस क्षेत्र में रोजगार का एक ऐसा माध्यम है, जिस पर स्थानीय विस्थापित और गांव के रहिवासी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से आश्रित हैं। इस सेल में लगभग 800 ट्रक संचालित हैं, जो कोयले के अभाव में अक्सर खड़े रहते हैं। साथ ही उन ट्रकों के ऑनर सहित ड्राइवर व खलासी को भी रोजगार से वंचित होना पड़ रहा है।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि मिलजुल कर कोयला का उठाव करेंगे, ताकि सभी को रोजगार मिल सके। बैठक में अभय कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, चिरंजीवी अग्रवाल, राहुल कुमार, विकास कुमार सिंह, विजय सिंह, सत्येंद्र सिंह आदि दर्जनों कोयला व्यवसायी उपस्थित थे।
199 total views, 1 views today