एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वधान में 16 जुलाई को बोकारो जिला के हद में फुसरो के अपना बाजार स्थित कार्यालय में युवा व्यवसायी संघ की बैठक हुई। अध्यक्षता युवा व्यवसायी संघ संचालन मंडली के अध्यक्ष देवीदास व संचालन मो. कलाम खान ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि तेनुघाट अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो, विशिष्ट अतिथि सीपीआई नेता अफताब आलम खान व बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर समिति के संयोजक संतोष नायक ने कहा कि आगामी 26 जुलाई को बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा अनुमंडल मुख्यालय से झारखंड विधानसभा तक पद यात्रा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में 111 सदस्य की टीम पद यात्रा कर राज्य सरकार से बेरमो को जिला बनाने की अपील करेंगे। उन्होंने स्थानीय रहिवासियो से अपील करते हुए कहा कि इस पद यात्रा में फुसरो बाजार के व्यवसायी व जनप्रतिनिधि शामिल हो।
युवा व्यवसायी संघ फुसरो के संचालन मंडली के अध्यक्ष देवीदास ने कहा कि बेरमो जिला बनाओ आंदोलन को फुसरो बाजार के व्यवसायियो का पूरा समर्थन है। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में दुकानदार व आम नागरिक भाग लेकर आंदोलन को सफल बनायेगे। मौके पर बैजनाथ महतो, बिनोद चौरसिया, अनिल गुप्ता, बालेश्वर पांडेय, राकेश मालाकार आदि उपस्थित थे।
179 total views, 1 views today