विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। स्वांग लोकल सेल में लोडिंग कार्यों में भागीदारी को लेकर आंदोलनकारियों एवं विस्थापितों के बीच बैठक का आयोजन किया गया। कहा गया कि यदि लदनी चालू किया गया तो वे चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में स्वांग लोकल में विस्थापितों एवं आंदोलनकारियों बीच स्थानीय पिपराडीह मैदान में 20 जुलाई को बैठक आयोजित किया गया। बैठक में आसपास के दर्जनों ग्रामीण एवं कस्वाई क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में रहिवासी शामिल हुए। बैठक का संचालन राजेंद्र रजक एवं अध्यक्षता अवधेश पटवा ने किया।
इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे अवधेश पटवा ने कहा कि हमारा उद्देश्य स्वागं लोकल सेल में लदनी सिस्टम पुनः चालू करने का है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी 2012 में जब सेल खुली थी तब वहां लदनी सिस्टम थी। जिससे बेरोजगारों युवको को आय प्राप्त होता था। किंतु सीसीएल प्रबंधन द्वारा साजिश के तहत इस सिस्टम को बंद कर दिया गया। जिससे सैकड़ों बेरोजगार रहिवासियो के पेट में लात मारने का काम किया गया।
बैठक में विस्थापितों एवं आंदोलनकारियों ने एक स्वर में कहा कि जब सेल लाने के लिए आंदोलन किए थे तो लदनी सिस्टम पुनः चालू करने के लिए चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।
300 total views, 1 views today