ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। सर्वोच्च न्यायालय, झारखंड उच्च न्यायालय एवं प्रधान जिला जज बोकारो के निर्देश पर आगामी 22 फरवरी को होने वाले चेक बाउंस को लेकर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में स्पेशल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।
स्पेशल लोक अदालत की सफलता को लेकर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में 7 फरवरी को पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक किया गया। बैठक में न्यायिक कार्यों से जुड़े पदाधिकारी व् अधिवक्ता गण उपस्थित थे।
बताते चलें कि स्पेशल लोक अदालत की सफलता को लेकर व्यवहार न्यायालय के कुटुंब न्यायालय बोकारो अरविंद कुमार की अगुवाई में अनुमंडल के पुलिस प्रशासन के साथ उक्त बैठक की गई। इस अवसर पर कुटुंब न्यायालय ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया कि आगामी लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जो भी नोटिस भेजा जाए, उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यक्ति तक पहुंचाया जाए, ताकि अधिक से अधिक मामले का राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन संभव हो सके।
उन्होंने बताया कि नौकरी में आने के बाद से ही हमारा समय हमारा नहीं रहता है। वह जनता के लिए रहता है। इसलिए आप भी न्यायालय से जो भी तमिला निर्गत हो उस पर त्वरित कार्रवाई करें। जिससे दोनों पक्षों में सुलह होने के बाद कई मामलों का निष्पादन हो सकता है।
जिला जज द्वितीय सूर्य मणि त्रिपाठी ने बताया कि आगामी 22 फरवरी को होने वाले स्पेशल लोक अदालत जो चेक बाउंस के मामले के लिए हो रहा है, उस मामले में जो भी नोटिस जारी किया जा रहा है उस पर त्वरित कार्रवाई करें, ताकि मामले का निष्पादन हो सके। एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति ने स्वागत भाषण और मंच संचालन करते हुए उपस्थित प्रशासन के अधिकारियों को बताया कि 22 फरवरी को चेक बाउंस को लेकर स्पेशल लोक अदालत लगाया जा रहा है। इस मामले के जो भी नोटिस या वारंट न्यायालय से भेजा जाएगा उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यक्ति तक पहुंचाया जाए, ताकि मामले का निष्पादन किया जा सके।
धन्यवाद ज्ञापन बेरमो अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने की। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी चेक बाउंस के स्पेशल लोक अदालत में मामलों का निष्पादन करने में प्रशासन ने अहम भूमिका निभाई थी। आज भी अहम भूमिका निभा कर मामले का निष्पादन करने में मदद करेंगे।
इस दौरान उपस्थित थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारी ने भी कई तरह की जानकारी ली। इस अवसर पर कथारा ओपी प्रभारी, तेनुघाट ओपी प्रभारी सहित भागीरथ महतो, मनोज कुमार, राजेश सिंह, उज्ज्वल कुमार, दीपक कुमार गुप्ता, सुनील कुमार, पूर्णेन्दु शेखर, सुजय आनंद, कृष्णा रजक, उपासी कुमारी, वीणा देवी, अतिशय कुमार आदि उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार उक्त बैठक के बाद चेक बाउंस के मामले पर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति की अगुवाई में न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के साथ एक बैठक की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए एसीजेएम प्रजापति ने लोक अदालत में किस तरह से चेक बाउंस मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर मामलों का निष्पादन कराया जाए इस पर विचार विमर्श किया। बताया कि सभी अधिवक्ताओं के सहयोग से लगातार लोक अदालत में मामलों का निष्पादन कराया जा रहा है। उन्हें उम्मीद है कि इस बार भी नेशनल लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन कराने में भी अधिवक्तागण का सहयोग मिलेगा। साथ ही उन्होंने अपने स्टाफ को यह निर्देश दिया की चेक बाउंस के मामलों में निर्गत वारंट का तामिला तुरंत संबंधित थाना से प्राप्त करें, ताकि मामलों का निष्पादन हो सके।
बैठक में बीरेंद्र प्रसाद, बैद्यनाथ शर्मा, रतन कुमार सिन्हा, सुभाष कटरियार, मुरली मनोहर वर्धन, जीवन सागर, अनिल कुमार, संतोष कुमार, अशोक कुमार, महुआ कारक, सोमेश कुमार सिन्हा, रियाज अंसारी, सुरेश यादव, संजय कश्यप, शिव शंकर प्रजापति, चंद्र शेखर प्रसाद, राज कुमार यादव सहित अन्य कई अधिवक्तागण मौजूद थे।
63 total views, 63 views today