ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित पंचायत भवन में भूमी सुधार उप समाहर्ता सदानंद महतो के अध्यक्षता में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर 13 जुलाई को बैठक का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार पेटरवार अंचल अधिकारी अशोक कुमार राम, बीएलओ सुपरवाइजर कुंतल रानी की उपस्थिति में तेनुघाट और घरवाटांड़ पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, बीएलओ, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, स्वस्थ कर्मी, सहिया दीदी, सभी पीडीएस डीलर, समाज सेवी और सम्मानित प्रबुद्ध नागरिक की उपस्थिति में बैठक की गई।
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कैसे हो इस विषय पर चर्चा की गयी। चूकि लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत 45 प्रतिशत सामान्य से भी कम हुआ था।
मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर भूमि सुधार उप समाहर्ता महतो ने कहा कि प्रपत्र 6 भरकर नए वोटरों को जोड़ना और प्रपत्र 7 भर कर सिफ्टेड और मृत वोटर को लिस्ट से हटाना सुनिश्चित करें। कहा कि प्रपत्र 8 भर कर मतदाता सूची में गलत नाम पता को शुद्धि करण करना हैं।
बैठक में सभी बीएलओ को प्रपत्र 6,7,8, लेकर घर घर जाकर नए 18 वर्ष पूर्ण करने वाले वोटरों को मतदान सूची के नाम लिस्ट में शामिल करना है और मृत वोटर को लिस्ट से हटाना है।
मौके पर तेनुघाट मखिया पति संतोष श्रीवास्तव, रामचंद्र यादव, पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार पांडेय, अख्तर हुसैन, वार्ड सदस्य शिवशंकर यादव, जगदेव गुप्ता, जशु श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य ने मतदान के प्रति जागरूक करने की अपील की है।
111 total views, 1 views today