प्रहरी संवाददाता/चाईबासा (प. सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में गुवा क्षेत्र के योग नगर स्थित दुर्गा मंडप प्रांगण में श्रीश्री चैती बसंती मां दुर्गा पूजा को लेकर 4 अप्रैल को बैठक आयोजित किया गया।
उक्त बैठक में पूजा संपन्न कराने को लेकर कमिटी का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से इस बार महिलाओं को विशेष जिम्मेदारी देते हुए नोवामुंड़ी भाग एक जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी को अध्यक्ष, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी को उपाध्यक्ष बनाया गया।
वही बैठक में युवकों में अध्यक्ष अजीत श्रीवास्तव व राजेश दास, उपाध्यक्ष सुखदेव प्रधान व विजय प्रधान, सचिव जयसिंह नायक व विनोद सिंह, उप सचिव संजय प्रधान तथा पिंटू सिंह, कोषाध्यक्ष अमन नायक व सुजीत दास, सह कोषाध्यक्ष वासुदेव केसरी व सुरेंद्र बिरुवा बनाये गये।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जो भी महिलाएं नवरात्रि की कलश स्थापना योग नगर दुर्गा मंडप में कर सकती है। मंडप में कलश स्थापना 9 अप्रैल से प्रारंभ होगी। साथ ही 15 अप्रैल को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सांसद गीता कोड़ा श्रीश्री बसंती मां दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे। उक्त बैठक में मंदिर समिति के पदाधिकारी सहित सदस्य गण, गणमान्य रहिवासी मौजूद थे।
143 total views, 1 views today