ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। आगामी 13 जुलाई को पुरे देश के तमाम न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना हैं। जिसमें हजारों हजार मामलों का निष्पादन की संभावना हैं।
जानकारी के अनुसार आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर 28 जून को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट में स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर में एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति और एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल की अगुवाई में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं के साथ बैठक किया गया।
अधिवक्ताओं को आगामी 13 जुलाई को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गये। जिसमें ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन हो सके। साथ हीं इससे मुवक्किल को फायदा हो सके।
इस अवसर पर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति ने बताया कि किस तरह से मध्यस्थता केंद्र में चेक बाउंस के मामलों में समझौता कराकर मुकदमों का निष्पादन कराया जा सके। बताया कि चेक बाउंस मामले में दोनों पक्ष के बीच समझा बूझकर आपस में समझौता कराकर किस तरह से मामलों को समाप्त कराया जा सकता है । जिससे दोनों पक्ष को मुकदमा से राहत भी मिलेगी।
इसकी जानकारी देने से आसानी से मामलों में समझौता कराया जा सकता है। इस तरह और भी अन्य मामलों के निष्पादन के लिए कई तरह का दिशा निर्देश दिए गए।
वही अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल द्वारा तम्बाकू से होने वाले जनित रोगों से अवगत कराया गया।
साथ ही सभी को तम्बाकू छोड़ने के परामर्शी सेवा के साथ-साथ तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं से अवगत कराया गया। तम्बाकू मुक्त युवा अभियान के बारे में बताया गया और सभी को शपथ दिलाया गया कि भविष्य में कभी भी तम्बाकू का उपयोग नही करेंगे। अपने आस पास के रहिवासियों को भी तम्बाकू का उपयोग नही करने के लिए प्रेरित करे।
मौके पर अधिवक्ता बीरेंद्र प्रसाद, वकील प्रसाद महतो, वेंकट हरि विश्वनाथन, सुभाष कटरियार, पंकज सिंह, देव दत्त तिवारी, मनोज कुमार चौबे, अनील कुमार, संतोष कुमार, नरेंद्र सिंह, मुरली मनोहर वर्धन, मो. शाबीर, सुमेश सिन्हा, प्रह्लाद महतो, मुनमुन कुमारी, रिया कुमारी, सुशील सिंह, संजय कश्यप, मुकेश कुमार, भागीरथ कुमार, जीतेंद्र कुमार राय आदि मौजूद थे।
142 total views, 1 views today