एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर 14 अगस्त को बोकारो जिला के हद में बेरमो अंचल कार्यालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता अंचल अधिकारी (सीओ) संजीत कुमार सिंह ने किया। बैठक में सीओ के अलावा अंचल निरीक्षक (सीआई) सहित नोडल अधिकारी व् सौ से अधिक सेविका तथा सहायिका शामिल हुए।
फुसरो शहरी क्षेत्र में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को गति देने को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए सीओ सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार की उक्त महत्वाकांक्षी योजना से कोई भी 21 वर्ष से 50 वर्ष के उम्र की बहन, बेटी अथवा महिला बंचित न रहे। इसके लिए सभी को संयुक्त प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने उपस्थित सेविका तथा सहायिका से घर घर जाकर इस योजना से सभी को अवगत कराने की अपील की।
बैठक में कहा गया कि यह योजना बगल के राज्य बिहार तथा बंगाल में नहीं लागू है, इसलिए यदि कोई महिला यहां रह रही है और उनका राशन कार्ड, आधार कार्ड तथा वोटर कार्ड दूसरे राज्य का बना है, वैसी महिला को लाभ देने के लिए विभागीय स्तर पर उनके संबंधित प्रपत्रों का स्थानांतरण झारखंड में कराया जायेगा। इसलिए उक्त योजना का फार्म भी जरुर जमा होना चाहिए। इस ओर भी ध्यान देने की जरूरत है।
बैठक में सीओ ने कहा कि वैसे राजपत्रित कर्मचारी जो आयकर के दायरे से बाहर है वे तथा उनके परिवार के महिला भी इस योजना के पात्र होंगे। बैठक में उपस्थित सेविका व् सहायिकाओं ने इस योजना से संबंधित कई प्रश्न किया, जिसे सीओ तथा सीआई ने जबाब देकर उन्हें संतुष्ट किया।
इस अवसर पर सीओ सिंह के अलावा सीआई रवि कुमार, वार्ड पांच के नोडल अधिकारी शंकर कुमार, वार्ड नौ के नोडल अधिकारी देवोजीत कुमार, वार्ड 18 की नोडल अधिकारी लक्ष्मी सिंह, वार्ड 13 के नोडल अधिकारी सुनीता देवी सहित सेविका उर्मिला देवी, हेमंती देवी, रीता देवी, किरण देवी, मंजूषा राय, प्रवीण बानो आदि सेविका तथा सहायिका उपस्थित थे।
65 total views, 1 views today