प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित मंदिर परिसर में सार्वजनिक श्रीदुर्गा पूजा कमिटी द्वारा 17 दिसंबर को बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता आचार्य प्रफूल्य चटर्जी ने की।
बैठक में कमिटी पदाधिकारियों द्वारा बीते श्रीदुर्गा पूजा संपन्न किए जाने में कुल आय, व्यय का ब्योरा प्रस्तुत की गई। इस ब्यौरे को आम रहिवासियों की जानकारी के लिए सार्वजनिक स्थलों पर सूची चिपकाने का निर्णय लिया गया।
मौके पर पूजा कमिटी अध्यक्ष सत्यजीत कुमार मिश्रा, मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, मोती रजवार, दामोदर मिश्रा, ललन सोनी, अमित कुमार मिश्रा, दीनदयाल मिश्रा, प्रकाश मिश्रा, सानू पाल, मनोरंजन गोप सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
148 total views, 1 views today