प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर 9 जनवरी को अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।
इसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा के संयुक्त अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमें बेरमो अनुमंडल के हद में सभी सरकारी, गैर सरकारी, अर्द्ध सरकारी सहित सभी संस्थानों को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था। साथ हीं सभी विभागों से अपने अपने संस्थान में झंडोत्तोलन करने को लेकर समय सारणी भी निर्धारित की गई।
बैठक में आगामी 26 जनवरी को तेनुघाट स्थित चिल्ड्रन पार्क में कई आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुति को लेकर भी मंथन की गई। पुलिस बल द्वारा परेड, छात्र-छात्राओं का स्काउट एंड गाइड, झांकी, बैंड्स, कराटे एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की गई। इसे लेकर पुलिस पदाधिकारी, स्काउट गाइड और एनसीसी के छात्र छात्राओं को तीन दिवसीय अभ्यास भी कराया जाएगा।
मौके पर बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी एसएन पासवान, अंचल अधकारी पेटरवार बृजेश श्रीवास्तव, निबंधन पदाधिकारी तूलिका रानी, गोमियां अंचल निरीक्षक विनोद गुप्ता, तेनुघाट ओपी प्रभारी सुनील कुमार, तेनुघाट महाविद्यालय के प्राचार्य सुदामा तिवारी, इंटर कॉलेज तेनुघाट के प्रचार्य गोविंद नायक, डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट के प्रभारी प्राचार्य योगेंद्र प्रताप, भास्कर कुमार, आदि।
कस्तूरबा बालिका विद्यालय पेटरवार एवं गोमियां के वार्डन, सीसीएल कथारा, आईईएल गोमियां, उप कोषागार पदाधिकारी तेनुघाट, शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया, प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय बिपिन कुमार, पीटी टीचर राजीव कुमार सहित कई विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
112 total views, 1 views today