ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी अनन्त कुमार की अध्यक्षता में 25 अगस्त को बिजली की अनिमित आपूर्ति को लेकर अनुमंडल कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में बिजली विभाग (Electricity department) के कार्यपालक अभियंता सुरेंद्र प्रसाद, सहायक अभियंता गिरधारी लाल मुंडा एवं सभी फीडर के कनिय अभियंता एवं तेनुघाट के ग्रामीणों के साथ बिजली की अनिमितता को लेकर बैठक की गई।
मौके पर उपस्थित ग्रामीण रहिवासियों ने बारी बारी से अनुमंडल पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता के समक्ष तेनुघाट में बिजली व्यवस्था के कारण उत्पन्न परेशानियों से अवगत कराया।
कार्यपालक अभियंता ने सभी सहायक अभियंता एवं कनिय अभियंता और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया कि बिजली की समस्याओं को अविलंब दूर करें।
इसके अलावा एसडीओ ने कई समस्याओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर उपरोक्त के अलावा सुजीत सिंहा, अशोक यादव, मुन्ना श्रीवास्तव, गोपाली सिन्हा, मिथलेश कुमार, मुकेश कुमार, पंकज पाठक आदि मौजूद थे।
208 total views, 1 views today