विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में प्रखंड कार्यालय गोमियां में पंचायत चुनाव को लेकर 9 अक्टूबर को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी 462 बूथों पर चर्चा किया गया।
जानकारी के अनुसार प्रखंड पदाधिकारी कपिल कुमार (Kapil Kumar) की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय सभागार में संपन्न बैठक में मुख्य रूप से गोमियां सीओ संदीप अनुराग टोपनो एवं कई थानों के थाना प्रभारी मौजूद थे।
बैठक में अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र मे संवेदनशील बूथों को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया। साथ हीं बूथों में लाइट, पानी, फर्नीचर एवं शौचालय की वर्तमान वस्तु स्थिति की जानकारी बैठक में मौजूद पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवकों से ली गई।
जहां कहीं भी कमी है उसमें जल्द सुधार लाने का निर्देश दिया गया। बारिकी से बीडिओ सारी चीजों की जानकारी ली, ताकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके।
बैठक में मुख्य रूप से गोमियां थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आशीष खाखा, आईएल थाना प्रभारी आशीष कुमार, महुआ टांड़ थाना प्रभारी नीरज कुमार, ललपनियाँ ओपी प्रभारी छोटे लाल पासवान, कथारा ओपी प्रभारी बबूआ नंद भगत, तेनुघाट ओपी प्रभारी पी के सिंह, जागेश्वर बिहार थाना से कन्हैया राम सहित 462 बूथों के पंचायत प्रतिनिधिगण मौजूद थे।
261 total views, 1 views today