ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर खरवार भोक्ता समाज विकास संघ जिला समिति की बैठक 6 अगस्त को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित नीलाम्बर पीताम्बर समुदायिक भवन में आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष सोहन गंझु की अध्यक्षता में बैठक किया गया।
आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नीलाम्बर पीताम्बर स्मारक स्थल पर विश्व आदिवासी दिवस को धूमधाम से मनाने एवं अक्टूबर-नवंबर माह में झारखंड की राजधानी रांची के मोराबादी स्थित मैदान में होने वाले सम्मेलन कार्यक्रम की तैयारी पर भी चर्चा – परिचर्चा की गई।
जिसमें किस रूप से सम्मेलन में भाग लिया जाए इसका विधि व्यवस्था एवं अन्य बिंदुओं पर बात चीत की गई। सम्मेलन में अधिक से अधिक लोगो की कैसे भागीदारी हो, इसकी तैयारी पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर उपस्थित जिला सचिव रामचंद्र गंझू, मुखिया तरामनी देवी, भुनेश्वर गंझू, बालू गंझु, सुरेश गंझु, वकील गंझु, ललका गंझु, सुरेश गंझू, बुधन गंझु, भोला गंझू सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
184 total views, 1 views today