ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। सर्वोच्च न्यायालय तथा झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर बोकारो जिला के हद में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में आगामी 12 नवंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में 23 सितंबर को बैठक का आयोजन किया गया।
प्रधान जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश बोकारो कुमारी रंजना अस्थाना के नेतृत्व में बेरमो अनुमंडल पुलिस प्रशासन के साथ उक्त बैठक का आयोजित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान जिला जज कुमारी अस्थाना ने कहा कि न्यायालय द्वारा जब भी थाना से केस डायरी की मांग की जाए तो उसे तुरंत ही न्यायालय भेज दिया जाए।
ताकि बेल के मामलों में देर ना हो और उसका त्वरित निष्पादन हो। उन्होंने कहा कि अगर किसी केस के जांच अधिकारी छुट्टी पर या प्रशिक्षण पर जा रहे हैं तो केस डायरी अपने सहयोगी या थाना प्रभारी को सौंप कर जाए। जिससे केस डायरी का काम आगे बढ़ता रहे।
उन्होंने कहा कि लोक अदालत के लिए भेजे जा रहे सभी नोटिस का तमीला 30 सितंबर तक अवश्य करवा दें। ताकि अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन हो सके। साथ ही प्री लिटिगेशन का डाटा भी आगामी 30 सितंबर तक तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम सह अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव दीपक कुमार साहू के पास जमा करवा दें।
उन्होंने नोडल अधिकारी को निर्देश दिया कि हर मुकदमे की जांच करें। जिस केस के चार्ज हो गए हो उसमें गवाहों को खबर कर न्यायालय में गवाहों को लाए। अगर किसी केस में अभियुक्त का वारंट होता है उन्हें भी तमिला करा दें।
साथ ही वारंट और तमिला थाना पहुंच गया है तो थाना भी पहुंच कर देखें कि उस पर कार्रवाई हो रही है या नहीं। साथ ही उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को भी सारी चीजों की निगरानी कर उन्हें सही तरीका से काम करवाने का निर्देश दिया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा ने न्यायिक पदाधिकारियों को यह आश्वासन दिया कि जितने भी नोटिस थाना में पहुंचेंगे सभी तमिल होगा। अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन करवाने में वे भी न्यायालय का पूरी तरह सहयोग करेंगे।
बैठक में जिला जज प्रथम राजेश कुमार सिन्हा, जिला जज द्वितीय अनिल कुमार, कुटुंब न्यायालय राजेश रंजन, एसीजेएम विशाल गौरव, एसडीजेएम दीपक कुमार साहू, सब जज राजीव रंजन कुमार, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी साक्षी श्रीवास्तव, रूपम स्मृति टोपनो एवं श्वेता सोनी, अपर लोक अभियोजक विजय कुमार साहू, आदि।
सरकारी वकील आशीष कुमार तिवारी एवं पुलिस प्रशासन (police Administration) से एसडीपीओ के अलावा गोमियां अंचल पुलिस निरीक्षक आशीष खाखा, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान, पेटरवार थाना प्रभारी विनय कुमार, बेरमो अंचल पुलिस निरीक्षक नूतन मोदी, कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, गुलाब किसकोटा, उमेश प्रसाद, महावीर पंडित, सुमन कुमार, सुनील कुमार, आदि।
गुलशन कुमार सिंह, विवेक तिवारी, अमित कुमार, रतन कुमार, जय प्रकाश, नीरज कुमार, रजी अहमद, राजेश कुमार सिंह, रघुवंश मणि सिंह, उज्ज्वल कुमार सहित अनुमंडल के कई पुलिस पदाधिकारी, रामकृष्ण गुप्ता, दीपक चन्द्र गुप्ता व् न्यायालय कर्मी मौजूद थे।
272 total views, 1 views today