विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। मां की माघी काली पूजा को लेकर 18 दिसंबर को मंदिर प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मंदिर कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।
गोमियां प्रखंड के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत स्थित मंदिर में माघी काली पूजा को लेकर 18 दिसंबर को मंदिर प्रांगण में बैठक हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी काली पूजा का आयोजन बड़े ही धूमधाम से करने पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक की अध्यक्षता आदित्य पांडेय ने करते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से पूजा होगी। कलश यात्रा 20 जनवरी को प्रारंभ होगी एवं 22 जनवरी को भंडारे का आयोजन होगा। इस आयोजन में श्रद्धालु बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और पुण्य का भागी बनते हैं।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि श्रद्धालुओं को पूजा के अवसर पर किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। मंदिर कमेटी श्रद्धालुओं की सेवा में हर समय तत्पर रहेगी। मौके पर प्रदीप रवानी, पुजारी संजय पांडेय, बसंत जयसवाल, केदार रवानी, किशोर नायक, मनोज नायक, किशोरी ठाकुर सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
297 total views, 2 views today