रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। आगामी 8 मार्च को आयोजित होनेवाले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी को लेकर 3 मार्च को सहयोगिनी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया।
बोकारो जिला के हद में कसमार के बहादुरपुर स्थित सहयोगिनी के कार्यालय में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में कार्यकर्ताओं ने महिलाओं के सशक्तिकरण और लैंगिक समानता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सहयोगिनी सचिव कल्याणी सागर ने कहा कि एकजुट होकर समाज में सकारात्मक बदलाव के मिशन की सफलता पर सभी को ध्यान देने की जरूरत है। बैठक में कई प्रस्ताव पारित किया गया, जिसके तहत 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन कसमार ब्लॉक सामुदायिक भवन में आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बाल विवाह, बाल शोषण, उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और लड़कियों की बेहतर शिक्षा की आवश्यकता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों के प्रति सभी को जागरूक करना है। बैठक के दौरान कल्याणी सागर ने पूरे जोश और संकल्प के साथ लैंगिक अन्याय से मुक्त समाज की अपनी दृष्टि साझा की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लड़कियों और महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करना बेहद जरूरी है।
सहयोगिनी इस दिशा में सक्रिय रूप से बोकारो जिले में कार्य कर रही है और महिलाओं को आजीविका के उपयुक्त अवसर देने के लिए सिलाई, कंप्यूटर साक्षरता, अंग्रेजी बोलने और ब्यूटीशियन कोर्स जैसे प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रही है।
बैठक में पॉक्सो अधिनियम, लैंगिक असमानता और महिला सशक्तिकरण के व्यापक पहलुओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई। साथ हीं कहा गया कि सहयोगिनी महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, शिक्षा और आर्थिक स्वतंत्रता का समर्थन करने वाली नीतिगत सुधारों और जमीनी स्तर की पहलों की पुरजोर वकालत करता रहेगा।
सूर्यमणि देवी ने कहा कि सुरक्षा और अवसरों के साथ सभी महिला जीवन व्यतीत कर सके, इस पर कार्य किया जा रहा है। कहा कि आगामी 8 मार्च का यह कार्यक्रम जागरूकता, संवाद और ठोस कदम उठाने के लिए एक सशक्त मंच साबित होगा। जिससे एक बेहतर और समान भविष्य की दिशा में प्रगति की जा सकेगी। बैठक के दौरान सहयोगिनी के सनी कुमार, अमरजीत कुमार, कुमारी किरण, मंजू देवी, सोनी कुमारी, अनिल हेंब्रम, गौतम सागर, नीतू कुमारी, विनीता कुमारी, संगीता देवी, रेखा देवी, प्रतिमा सिंह, प्रकाश कुमार महतो, अभय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
26 total views, 26 views today