प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। विहंगम योग संत समाज द्वारा पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित सद्गुरु महर्षि सदफलदेव जी महराज की मूर्ति स्थापना की तृतीय वर्षगाठ आगामी 22 मार्च को मनाये जाने को लेकर 2 मार्च को अंगवाली स्थित सद्गुरु सदाफल मंदिर प्रांगण मे बैठक आयोजित की गई।
बैठक में विहंगम योग के बोकरो जिला संयोजक नीलकंठ रविदास, बेरमो कोयलांचल संयोजक आनंद केशरी, उपदेष्टा के.पी. सिंह, पंचानन साव, नरेश मिश्रा के सानिध्य मे इस संबंध मे कई मुद्दे पर आपसी विचार-विमर्श कर मूर्ति स्थापना का वर्षगांठ मनाने पर सहमति जताई गई।
इसके पूर्व उपस्थित विहंगम योग संत समाज के गुरु भाइयों ने अंगवाली के पुराने व सक्रिय गुरुभाई खिरोधर गोप के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया। दिवंगत के आवास पहुंचकर परिजनों से मिले व उन्हे सांत्वना दिये। मौके पर उपरोक्त के अलावा गंगा साव, मधु खत्री, बलभद्र नायक, काली सिंह, ए.के. भगत, रामभरोस राम, रमेश ठाकुर, परमेश्वर नायक, भोला प्रसाद आदि उपस्थित थे।
237 total views, 2 views today