अजीत जायसवाल/पेटरवार (बोकारो)। आगामी 20 नवंबर को पेटरवार प्रखंड के सभी 23 पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव कराए जाने को लेकर 17 नवंबर को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बैठक किया गया। उक्त बैठक स्वीप कोषांग बोकारो के निर्देश पर आयोजित किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ उपस्थित थे, जबकि प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बीडीओ संतोष कुमार महतो, सीओ अशोक कुमार राम सहित अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मी, प्रखंड के प्रधान लिपिक, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, मुखिया, उप मुखिया, पंचायत समिति सदस्य गण आदि उपस्थित थे।
बैठक में कहा गया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान के दौरान किसी को भी किसी तरह की दिक्कत न हो। साथ हीं मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने पर जोर दिया गया। मतदान केंद्रों मे पेयजल की व्यवस्था के साथ ही समुचित रोशनी, शौचालय, मतदान परिसर में छावनी, विकलांग सह बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक लाने, घर पहुंचाने के लिए वाहन की व्यवस्था हो, इसकी त्वरित सूचना संबंधित बीएलओ को दे दी गई है। इस अवसर पर प्रखंड कार्यालय परिसर से मुख्य मार्ग होते एक किलोमीटर दूरी तक रोड शो करते हुए रैली निकाली गई। रैली में बीड़ीओ, सीओ सहित सभी अधिकारी, कर्मचारी अपने हाथो मे मतदान को लेकर विभिन्न स्लोगन लिखा बैनर लिये थे।
129 total views, 1 views today