सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन एवं नोवामुंडी भाग जिला परिषद देवकी कुमारी की अध्यक्षता में मेघाहातुबुरु में 29 दिसंबर को बैठक का आयोजन किया गया।
मेघाहातुबुरु उत्तरी पंचायत की मुखिया लिपी मुंडा की अगुआई में सम्पन्न बैठक में पंचायत क्षेत्र की समस्या निराकरण हेतु विचार विमर्श किया गया।
बैठक में नोवागांव के मुंडा राजेश मुण्डा ने पंचायत क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं का समाधान हेतु मांग किया। कहा कि अधूरा पंचायत भवन का अविलम्ब निर्माण कार्य प्रारम्भ करें। साथ हीं कोयना नल्ला क्षतिग्रस्त पुलिया अविलंब निर्माण करें। मुंडा ने उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कराने की मांग की।
इस अवसर पर बैठक में करमपद स्कूल को +2 विद्यालय के रूप में अपग्रेड करने की मांग की गयी। वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कालीकरण सड़क निर्माण करने और करमपदा से तोपाडीह (ओडीसा) रोड में जोड़ने हेतु निर्माण पर जोर दिया गया। वहीं क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था बहाल करने, दूर संचार व्यवस्था अविलंब दुरुस्त करने पर चर्चा की गयी।
बैठक में उक्त पंचायत के विभिन्न गांव के ग्रामीण रहिवासियों ने हेमंत सोरेन सरकार द्वारा प्रदान आबुआ आवास लाभांवित हेतु हर्ष देखा गया। बैठक में करमपदा, नोवागांव और भनगांव क्षेत्रों से सैकड़ों आवेदन जमा किया गया।
समाजसेवी बीरसिंह मुण्डा द्वारा बताया गया कि उन्होंने खुद गांव – गांव, घर द्वार जाकर निरीक्षण किया और लाभुकों से पूछने पर हर्ष जताया गया। उक्त बैठक में मेघाहातुबुरु उत्तरी पंचायत की मुखिया लिपी मुंडा ने समस्याओं के हल किए जाने का अश्वासन दिया।
93 total views, 1 views today