एस. पी. सक्सेना/बोकारो। अकाल तख्त गुरु गोबिंद सिंह पटना साहिब चुनाव को लेकर 20 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित गुरद्वारा में बैठक किया गया। बैठक में पटना साहिब गुरद्वारे के जनरल सेक्रेटरी सरदार इंद्रजीत सिंह तथा सरदार हरप्रीत सिंह मुख्य रूप से भाग लिए।
उक्त जानकारी बेरमो अनुमंडल के दस गुरद्वारे के सेंट्रल कमिटी अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि उक्त बैठक में पटना साहिब स्थित तख्त गुरु गोबिंद सिंह गुरूद्वारे में होनेवाले चुनाव को लेकर बुलाया गया था। इस अवसर पर पटना साहिब गुरद्वारा से आये सरदार इंद्रजीत सिंह तथा सरदार हरप्रीत सिंह को बेरमो सेंट्रल गुरद्वारा कमिटी की ओर से सरोपा देकर सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि जारंगडीह स्थित गुरद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा में आयोजित उक्त बैठक में मुख्य रूप से पटना साहिब गुरद्वारा कमिटी चुनाव को लेकर चर्चा की गयी। साथ हीं वोटर लिस्ट में सुधार तथा नये सदस्यों का नाम जोड़ने को लेकर आपसी सहमति बनायी गयी।
उन्होंने बताया कि पटना साहिब गुरद्वारा कमिटी चुनाव में बेरमो सेंट्रल कमिटी के एक सहित दस गुरद्वारे से एक एक सदस्य वोटिंग में भाग लेंगे। इस प्रकार उक्त चुनाव में बेरमो से ग्यारह सदस्य वोट देंगे। इसलिए यहां का महत्व ज्यादा है।
उक्त बैठक में तख्त गुरु गोबिंद सिंह पटना साहिब के सेक्रेटरी सरदार इंद्रजीत सिंह व् हरप्रीत सिंह के अलावा गुरद्वारा सेंट्रल कमिटी बेरमो के अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह, सचिव सरदार अमृत पाल सिंह, सरदार गुरनाम सिंह, सरदार लोचन सिंह, गामा सिंह, शार्दुल सिंह, आदि।
सुरजीत सिंह, लाल सिंह, कमल सिंह, लेना सिंह, राजेंदर सिंह, बलबीर सिंह, जसप्रीत सिंह, बक्सीश सिंह, निशान सिंह, मंजीत सिंह, रंधीर सिंह, मननप्रीत सिंह, गुरमीत सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल थे। बैठक के बाद सभी ने गुरद्वारे में स्वादिष्ट लंगर चखा।
155 total views, 1 views today