प्रहरी संवाददाता/गोमिया (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में उच्च विद्यालय होसिर में 10 दिसंबर को अपार आईडी बनाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय के सचिव सुजीत प्रसाद की अध्यक्षता में स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग रांची एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी बोकारो के पत्र के आलोक में विद्यार्थियों का अपार आईडी बनाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विद्यालय के प्राचार्य ललन प्रसाद, शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक मुख्य रूप से उपस्थित थे।
बैठक में अपार आईडी के बारे में जानकारी दी गई एवं आए हुए सभी अभिभावकों से बच्चों का अपार आईडी बनाने को लेकर सहमति ली गई। इस संबंध में बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रसाद ने कहा कि अपार आईडी बन जाने के बाद एक स्कूल से दूसरे स्कूल में स्थानांतरित होने वाले छात्रों को देश के किसी भी हिस्से में, नए संस्थान में प्रवेश पाने में कम परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बताया कि छात्र एक स्कूल छोड़कर किसी दूसरे स्कूल जा रहे है, तो इसके लिए उन्हें सभी डाक्यूमेंट्स लेकर नहीं जाने होंगे।
वे अपनी इस यूनिक आईडी कार्ड का नंबर देख कर सब डिजिटल प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्ड में छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन मासिक और वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम, उपस्थिति और पीटीएम रिकॉर्ड जैसी सभी जानकारियां डिजिटल उपलब्ध रहेगी। साथ ही अट्ठारह वर्ष पूरा होने पर छात्रों का नाम खुद मतदाता पहचान पत्र के लिए शामिल किया जा सकता है।
विद्यालय के प्राचार्य ललन प्रसाद ने कहा कि अपार आईडी एक यूनिक आईडी है, जिसमे शैक्षणिक संस्थानों के बीच स्थानांतरण, कौशल विकास, उच्च शिक्षा या नौकरी के लिए आवेदन करते समय उनके अभिलेख आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि आप सभी अपने अध्यनरत बच्चों को अपार आईडी बनवाने में सहयोग करें।मौके पर विद्यालय के शिक्षक दानवीर राम, पंचम लाल यादव,संजीव कुमार, विनोद कुमार महतो, आरती प्रसाद, मुकेश प्रजापति, छात्रधारी गोस्वामी, अनिल कुमार, रामप्रसाद आदि उपस्थित थे।
144 total views, 2 views today