प्रहरी संवाददाता/बोकारो। इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे के आगामी 26 जून को कथारा क्षेत्र में आगमन को लेकर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की एक बैठक 19 जून की देर संध्या बोकारो जिला के हद में अतिथि भवन कथारा में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता वरुण कुमार सिंह ने की।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ददई दुबे केवल एक ट्रेड यूनियन नेता ही नहीं बल्कि, कोयला मजदूरों के वास्तविक रहनुमा हैं। उनका कथारा क्षेत्र में आगमन को ऐतिहासिक बनाने के लिए राकोमसं अपनी ओर से कोई कमी नहीं रहने देना चाहता है।
इस अवसर पर ददई दुबे के आगमन को लेकर असंगठित मजदूर कांग्रेस के बोकारो जिलाध्यक्ष संतोष कुमार आस के अलावा शकील आलम, मोहम्मद फारुख, मोहम्मद जानी, मोहम्मद मुर्शीद आदि ने विचार व्यक्त किए। मौके पर उपरोक्त के अलावा मोहम्मद वकील अंसारी, गणेश गोप, रिंटू सिंह, विकास सिंह सहित दर्जनों असंगठित क्षेत्र के मजदूर व् राकोमसं समर्थक उपस्थित थे।
211 total views, 1 views today