विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड कार्यालय के सभागार में 17 अगस्त को कृमि मुक्त करने के लिए आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। कृमि मुक्ति को लेकर जल्द हीं एक से लेकर उन्नीस आयु वर्ग वाले लोगों को दवा दिया जाएगा।
गोमियां प्रखंड कार्यालय के सभागार में 17 अगस्त को आयोजित बैठक में मुख्य रूप से बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार, अंचल अधिकारी संदीप अनुराग टोपनो, निवर्तमान प्रखंड प्रमुख गुलाबचंद हांसदा, चिकित्सा प्रभारी डॉ हेलन बारला एवं बाल विकास पदाधिकारी अलका रानी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार ने कहा कि सरकार (Government) का उद्देश्य 1 वर्ष की आयु से लेकर 19 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को कृमि मुक्त करना है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए बैठक किया गया। बीडीओ ने जानकारी देते हुए कहा आगामी 20 अगस्त से यह अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उक्त आयु वर्ग के लोगों को यह दवा उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कृमि की वजह से लोगों का शारीरिक विकास नहीं हो पाता और काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस कार्य के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिसमें स्वस्थ विभाग एवं आंगनबाड़ी में कार्यरत कर्मचारियों को शामिल किया गया।
381 total views, 1 views today