बैठक में डीसी एवं एसपी ने बीडीओ/सीओ व थाना प्रभारियों को दिया जरूरी निर्देश
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। इस्लाम मत को माननेवालों का पवित्र पर्व ईद उल फितर को लेकर 29 अप्रैल को जिला समाहरणालय स्थित सभागार में बोकारो जिला (Bokaro district) उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) चंदन झा ने सभी बीडीओ/सीओ व थाना प्रभारियों के साथ बैठक की।
बैठक (Meeting) में द्वय पदाधिकारियों ने 30 अप्रैल एवं एक मई को सभी प्रखंडों में शांति समिति की बैठक कर समाज के लोगों को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने को लेकर दिशा निर्देश देने को कहा।
बजठक में डीसी एवं एसपी ने उन स्थानों पर विशेष चौकसी रखने को कहा जहां किसी भी तरह की पूर्व में कोई घटना घटी हो। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस गश्ती बढ़ाने एवं अलर्ट मोड में रहने को कहा।
पदाधिकारियों ने समाज के लोगों द्वारा इबादत स्थल व वहां आने जाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने को कहा। विधि व्यवस्था को लेकर आवश्यकतानुसार पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने को कहा।
डीसी कुलदीप चौधरी (Deputy Commissioner Kuldeep choudhary) एवं पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने इस अवसर पर आम लोगों से भी सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की। साथ हीं किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने का आग्रह किया। कहा कि किसी भी संदिग्ध मामले की सूचना अविलंब स्थानीय बीडीओ/सीओ अथवा थाना प्रभारी को दें। प्रशासन त्वरित कार्रवाई करेगा।
मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री, अपर समाहर्ता सादात अनवर, एसडीओ (SDO) चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।
367 total views, 1 views today