पुलिस लाइन मैदान में ध्वजारोहण तथा बोकारो क्लब में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन को लेकर 26 जुलाई को बोकारो जिला समाहरणालय सभागार में बैठक किया गया। राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाने को लेकर इसकी रूपरेखा तैयार की गई।
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री, अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार आदि उपस्थित थे।
बैठक में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर-12 स्थित पुलिस लाईन मैदान में ही होगा। इसको लेकर सभी संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों को अलग अलग जिम्मेवारी उपायुक्त द्वारा दी गई।
उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को जिन्हें जो दायित्व दिया गया है, उसका ससमय निर्वाहन करने का निर्देश दिया। कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व है। इसमें किसी भी तरह की कोई चूक बर्दास्त नहीं की जाएगी।
बैठक में मुख्य समारोह स्थल सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाईन मैदान के समतलीकरण, घास काटने, सफाई कार्य, गमला एवं सौंदर्यीकरण, शहीद स्मारक का रंग–रोगन कार्य, मुख्य समारोह स्थल की घेराबंदी, पंडाल एवं बैठने की व्यवस्था, पब्लिक संबोधन सिस्टम की व्यवस्था, झंडा/ध्वजारोहण की तैयारी आदि को लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को अलग अलग जिम्मेवारी दी गई। ससमय इन कार्यों को सुनिश्चित करने के लिए पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण के लिए अनुमंडल पदाधिकारी चास एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को संयुक्त रूप से प्राधिकृत किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 9 अगस्त को पूर्वाह्न 07.30 बजे से परेड का पूर्वाभ्यास मुख्य समारोह स्थल पर होगा। परेड में जैप 4 का एक प्लाटून, जिला सशस्त्र बल का दो प्लाटून, सीआरपीएफ का एक प्लाटून, सीआइएसएफ का एक प्लाटून, गृह रक्षा वाहिनी का एक प्लाटून, एनसीसी बोकारो इस्पात विद्यालय एवं कस्तूरबा विद्यालय का एक एक प्लाटून एवं सीआइएसएफ का एक बटालियन शामिल होगा। परेड को श्रेणीबद्ध पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) करेंगे। वहीं 13 अगस्त को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण करेंगे।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मुख्य समारोह स्थल पर परेड पुरस्कार, मेधावी छात्रों, खेल, सांस्कृतिक,कला व् अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, मुख्य समारोह स्थल के प्रवेश द्वार के समीप मेडिकल टीम सुनिश्चित करने को सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि के स्कॉट, नगर की साज सजावट, आमंत्रण कार्ड का मुद्रण एवं वितरण, पेयजल व्यवस्था, विधि व्यवस्था संधारण समेत कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर जरूरी दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।
जिला मुख्यालय की साफ सफाई, विभिन्न चौक चौराहों पर विद्युत सज्जा, स्वतंत्रा सेनानियों एवं महापुरूषों के प्रतिमा स्थल की सजावट और देश भक्ति संगीत को बजाना सुनिश्चित करने के लिए बीएसएल प्रबंधन एवं चास नगर निगम को सुनिश्चित करने को कहा गया।
इस अवसर पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि आगे राज्य सरकार से इस दिशा में जो भी दिशा निर्देश प्राप्त होगा, उसका अनुपालन किया जाएगा। बैठक का संचालन अपर समाहर्ता सादात अनवर ने किया।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ अभय प्रसाद, डॉ एन पी सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खान, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुम्भ भारती, एसडीपीओ बेरमो सतीश चंद्र झा, पुलिस उपाधीक्षक ट्रैफिक पूनम मिंज, एसडीपीओ चास पुरषोत्तम कुमार, नजारत उप समाहर्ता कुमार कनिष्क, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी व् अन्य उपस्थित थे।
197 total views, 1 views today