वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने एवं सुधार करने की अंतिम तिथि 8 दिसंबर तक-सीओ
धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण को लेकर हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ अंचल अधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी रामबालक कुमार ने 2 दिसंबर को राजनीतिक दलों के प्रखंड स्तरीय प्रतिनिधियों के साथ कार्यालय कक्ष में बैठक किया। बैठक का संचालन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रामचंद्र दांगी ने किया।
बैठक में मतदाता पुनरीक्षण से संबंधित जानकारी दी गई। बैठक में अंचलाधिकारी (सीओ) ने बताया कि वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करने, नाम हटाने एवं नाम सुधार करने की अंतिम तिथि 8 दिसंबर तक है। उन्होंने कहा कि वोटरों को लिंक से जोड़ने तथा 18 साल होने वाले वोटरों का नाम चढ़ाने का काम चल रहा है।
इसके लिए प्रत्येक बीएलओ के द्वारा आवेदन लिया जा रहा है। मांडू विधानसभा के बिष्णुगढ़ 128 तथा बगोदर विधानसभा में 15 बूथ हैं। उन्होंने प्रतिनिधियों से अपील किया कि जिन वोटरों की मृत्यु हो गई है या स्थानांतरित हो गए हैं उनके नाम हटवाने में सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि नाम जोड़ने के लिए फॉर्म सिक्स हटाने के लिए फार्म सेवन तथा नाम सुधारने के लिए फॉर्म 8 सभी बीएलओ के पास उपलब्ध है। बीएलओ इन कार्यों को गरुड़ा एप के माध्यम से कर रहे हैं। वोटर भी वोटर हेल्पलाइन डाउनलोड कर उसका प्रयोग कर इन कार्यों को घर बैठे स्वयं कर सकते हैं।
सीओ ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों का नाम जुड़वाएं। बैठक में मुख्य रूप से 20 सूत्री अध्यक्ष गिरिजा साव, सांसद प्रतिनिधि मधुसूदन प्रसाद, पूर्व जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश पटेल, चेडरा मुखिया निर्मल कुमार, विधायक प्रतिनिधि गुरु प्रसाद साव, भाजपा अध्यक्ष किशोर कुमार मंडल, आजसू अध्यक्ष अजय मंडल, झामुमो सचिव संजय प्रजापति, आदि।
कांग्रेस अध्यक्ष राम जन्म राय, भाकपा माले से दुलारचंद प्रसाद, भाजपा कोषाध्यक्ष हीरामन महतो, 20 सूत्री सदस्य अब्बास अंसारी, विशेश्वर प्रसाद स्वर्णकार, राणा इकबाल खान समेत कई गणमान्य शामिल थे।
266 total views, 2 views today