रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड कार्यालय सभागार में 29 जून को बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार ने की।
संपन्न बैठक में मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना को लेकर विशेष रूप से चर्चा किया गया। कहा गया कि इस योजना के लिए दस्तावेज में निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र होना जरूरी है। साथ झारखंड के निवासी होना जरूरी है।
बैठक में कसमार प्रखंड प्रमुख न्यूयोती कुमारी, जिला परिषद सदस्य अमादीप महराज, सभी मुखिया, सभी पंचायत समिति सदस्य, आँगनबाड़ी सेविका, डीलर, रोजगार सेवक, पंचयात सेवक, जन सेवक आदि शामिल थे। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख ने इमानदारी से काम करने की जरूरत पर बल दिया, ताकि इसका लाभ जरूरतमंदो को मिल सके।
222 total views, 1 views today