एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विभागीय निर्देश के आलोक में बोकारो जिले में आगामी 10 से 25 फरवरी तक एमडीए कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। कार्यक्रम का सफल कार्यान्वयन को लेकर जिलान्तर्गत कार्यरत निगरानी निरीक्षक, मलेरिया तकनिकी पर्यवेक्षक, श्रेष्ठ क्षेत्रीय कार्यकर्ता, शहरी मलेरिया योजना, आदि।
बोकारो बीएस सिटी अन्तर्गत कार्यरत एनजीओ, पीसीआई समन्वयक एवं केयर इन्डिया के प्रतिनिधि की एक बैठक 18 जनवरी को शहरी मलेरिया योजना कार्यालय में आयोजित किया गया। अध्यक्षता जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ रेणू भारती ने की।
जिला जनसंपर्क कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बैठक में जिला भीबीडी सलाहकार अशीष कुमार द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए आगामी एमडीए-2023 के बारे में जानकारी दिया गया कि बोकारो जिले में एमडीए कार्यक्रम आगामी 10 से 25 फरवरी तक मनाया जाना है।
इसके अन्तर्गत आगामी 10 फरवरी को बूथ स्तर पर एवं 11 से 25 फरवरी तक घर-घर घूम कर दवा प्रसाशक द्वारा आमजन को दवा का सेवन कराया जायेगा।
बताया गया कि बैठक में जिला भीबीडी पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी प्रतिनिधियों से कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग करने की अपील की गई, ताकि सभी के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।
साथ ही उपस्थित सभी कर्मियों एवं जो भी गैर सरकारी संस्थान (एनजीओ) कार्यक्रम में कार्य करने के इच्छुक हो उनको बूथ एवं घर घर अपने क्षेत्र का कार्ययोजना तैयार कर जिला भीबीडी कार्यालय में दो दिनों के अन्दर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, ताकि उनके अन्तर्गत कार्यरत मानव बल का प्रशिक्षणोपरान्त दवा प्रसाशक का कार्य लिया जा सके। कार्यक्रम के प्ररम्भ में बूथ दिवस के दिन क्षेत्र के गणमान्य रहिवासी, वार्ड सदस्य से उद्घघाटन कराने का निर्णय लिया गया।
185 total views, 1 views today