एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोलियरी बेस वर्कशॉप कैंटीन परिसर में 27 अगस्त को एक बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता सुजीत कुमार मिश्रा तथा संचालन मोती केवट ने की।
जानकारी के अनुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर उक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से बेस वर्कशॉप परिसर में अगले माह होने वाले विश्वकर्मा पूजा मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही पूजा में होने वाले खर्च को ध्यान में रखते हुए ₹701 सहयोग राशि का निर्धारण किया गया।
इस अवसर पर सर्वसम्मति से पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया गया, जिसमें संरक्षक कथारा कोलियरी के परियोजना अभियंता उत्खनन रत्नेश कुमार तथा पूजा कमिटी अध्यक्ष वर्कशॉप इंचार्ज आकाश कुमार को बनाया गया। इसके अलावा विश्वकर्मा पूजा समिति का सचिव मोती केवट, उपाध्यक्ष गणेश गोप, कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा को चुना गया।
बैठक में उपरोक्त के अलावा आशीष चक्रवर्ती, तुलसी, संजय कुमार तपादर, श्रीकांत मांझी, दीपक कुमार, रंजीत सिन्हा, विजय कुमार, अरुण यादव, बहादुर कहार,अर्जुन राम, वीनेश्वरी नोनिया, रामेश्वर गोप, मोती लाल घासी, शिवलाल टुडू, प्रदीप कुमार रवानी, अनवर हुसैन, शमीम अख्तर, राम कुमार राजभर, अनीश कुमार, विकाश दास, आकाश कुमार किस्कू, छेदी मोदी, घनश्याम यादव, मोजीलाल रविदास, सुखदेव कुमार, धनेश्वर महतो, राजेंद्र राम, भोला चौहान, ब्यास नारायण, नागवंत प्रसाद आदि उपस्थित थे।
86 total views, 1 views today