शिव बारात में डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से रहेगा पाबंदी
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा हरिहरनाथ मंदिर प्रांगण में एक फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व को लेकर हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति के सदस्यों, समाजसेवीयों तथा गणमान्य जनों की बैठक की गयी।
जानकारी के अनुसार आयोजित बैठक में बाबा हरिहरनाथ मंदिर से लेकर दुधैला बाईपास तक शिव बारात निकालने को लेकर गहन मंथन किया गया, जिसमे सर्वसम्मति से राजीव मुनमुन को अध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर 11 सदस्यों की कमिटी गठित की गई। निर्णय लिया गया कि इस बार शोभा यात्रा में डीजे नहीं बजेगा। घोड़ा एवं झांकी अधिक संख्या मे रहेगा। बैंड बाजा भी रहेगा। अगली बैठक आगामी 9 फ़रवरी को 2 बजे दिन में बुलाई गई है।
मौके पर भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह, लालबाबु कुशवाहा, मंदिर न्याय समिति के सचिव विजय सिंह लल्ला, पूर्व मुखिया धर्मेन्द्र राय, आशुतोष कुमार रितेश, सुनील कुमार सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह बब्लू, सोनपुर दक्षिणी सदर अध्यक्ष दीपक शर्मा, अभिमन्यु कुमार सिंह, जयंत कुमार सिंह, अविनाश कुमार, महेश कुमार, सोनु सिंह, लगन पांडेय, राजेश कुमार राज, सूर्या प्रकाश सिंह मुन्ना, संजीव प्रताप सिंह, मंटु सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
26 total views, 26 views today