प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में बेरमो विधानसभा क्षेत्र के अंगवाली दक्षिणी पंचायत के बेहरागोडा में 15 मई को जेबीकेएसएस/जेएलकेएम द्वारा 15 मई को बैठक किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से जेबीकेएसएस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देना था।
विजय कुमार बास्के की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गिरिडीह के निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो को भारी मतों से जीत दिलाने पर बल दिया गया। बैठक में उपस्थित महिला, पुरुष कार्यकर्ताओं ने जयराम को आबंटित सिंबल की जमकर चर्चा की।
मौके पर जुगल रजवार, मनोज रजवार, दुलाल रजवार, विजय रजवार, साकेत रजवार, पीतांबर रजवार, सविता देवी, रेशमा कुमारी, सुमन देवी, पुतुला देवी, करुणा देवी, कल्पना देवी, पूजा कुमारी, माधुरी देवी, संदीप रजवार, जटल कुमार, विक्की कुमार, नागेश्वर यादव, लक्ष्मण रजवार, बिनोद रजवार, जादू, लालू, कृष्णा, मनसू, महेश सहित अनेको समर्थक उपस्थित थे।
227 total views, 1 views today