क्लीन बोकारो, ग्रीन बोकारो के तहत विकास मेले के दिन होगा साइकिल रैली का आयोजन-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। समाहरणालय सभाकक्ष में 16 दिसंबर को उपायुक्त राजेश सिंह (Deputy commissioner Rajesh singh) की अध्यक्षता में राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विकास मेला को लेकर सभी संबंधित विभागों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त के आलावा उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता विजय गुप्ता, अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा, निदेशक डीआरडीए सदात अनवर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजेश राज शेखर, जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा, DPM, JSLPS अनिता केरकेट्टा, जिला अभियंता जिला परिषद हरि दास, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई विभाग, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी तेनुघाट रामप्रवेश राम, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी चास संजय प्रसाद सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
आगामी 29 दिसंबर को आयोजित होने वाले विकास मेला को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कवायद शुरू कर दिया गया है। सभी संबंधित विभागों द्वारा विकास मेला को लेकर आवश्यक तैयारियों को परिपूर्ण कराया जा रहा है। बैठक में उपायुक्त सिंह ने कहा कि 29 दिसंबर को राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर विकास मेला का आयोजन व्यापक स्तर पर किया जाएगा। जहां सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास तथा नए योजनाओं को लॉन्च किया जाएगा। वहीं इसमें स्थानीय श्रमिकों/युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ विकास मेले के दिन सुबह साइकिल रैली के माध्यम से किया जाएगा, जिसमें जिले के सभी पदाधिकारीगण शामिल होंगे। रैली बोकारो स्टील सिटी के (बिरसा चौक) नया मोड़ से शुरू होकर गरगा पुल तक समाप्त जायेगा। उक्त कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन एवं विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही सभी संबंधित विभागों को कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार करने, सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रमों को सूचीबद्ध करना, वैसी योजनाएं जिनका शिलान्यास/उद्घाटन अथवा लॉन्च किया जाना है उसके प्रगति को सुनियोजित तरीके से मॉनिटर करना, प्रचार प्रसार हेतु सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करना तथा समुचित प्रोटोकॉल एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा जॉब कार्ड निर्गत किया जा रहा है। मनरेगा व अन्य सरकारी योजनाओ में श्रमिकों/युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। नगर निगम क्षेत्र में चल रहे योजनाओं में रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा PHED-2 विभाग को विकास मेला को लेकर कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त राजेश सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 29 दिसंबर, 2020 को आयोजित विकास मेला, शिलान्यास/उद्घाटन कार्यक्रम व नई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कार्यक्रमों में NREP विभाग द्वारा 8 योजनाओं का उद्घाटन, 10 योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।
भवन प्रमंडल विभाग द्वारा बताया गया कि भवन प्रमंडल विभाग द्वारा 4 योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। पथ प्रमंडल द्वारा 4 योजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यस किया जाएगा। PMGSY योजना के 4 योजनाओं का उद्घाटन, चास नगर निगम अंतर्गत 7 योजनाओं का, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के 5 योजनाओं, जेएसएलपीएस द्वारा विभिन्न प्रखंडों में 9 योजनाओं का, नगर परिषद फुसरो में 3 योजनाओं का, समाज कल्याण के विभिन्न योजनाओं के माध्यम से परिसम्पत्तियों का वितरण, जिला कृषि विभाग द्वारा कड़कनाथ मुर्गे एवं उसके अंडे का प्रदर्शन स्टॉल के माध्यम से किया जाएगा। कुल मिलाकर सभी विभागों द्वारा विकास मेला के माध्यम से योजनाओं को लाभुकों के बीच वितरण एवं उसका स्टॉल के माध्यम से प्रदर्शन किया जाएगा।
263 total views, 1 views today