एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)(Jharkhand)। बिहार चुनाव के मद्देनजर 7 अक्टूबर को देवघर के उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि बैठक के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बिहार में होने वाले चुनाव के तहत जमुई व बांका जिला में छोटे व बड़े वाहनों की कमी को पूरा करना है। गौरतलब है कि निर्वाचन प्रक्रिया में सहयोग करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन देवघर द्वारा 100 छोटे व 100 बड़े वाहन बांका व जमुई जिला को भेजे जाने हैं।
इसके अलावा बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी फिलब्यूस बारला द्वारा जानकारी दी गयी कि देवघर बस एसोसिएशन एवं जिले के विभिन्न स्कूलों के संचालकों से अनुरोध करते हुए निदेशित किया गया है कि तय सीमा पर वाहन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि आगामी 23 अक्टुबर तक सभी वाहनों को बिहार के जमुई व बांका भेजा जा सके। साथ हीं वाहनों के चालकों को एलर्ट मोड में रखें, ताकि समय पर वाहनों को सुनिश्चित स्थानों के लिए रवाना किया जा सके। इसके अलावे सभी वाहन स्वामियों को निदेशित किया गया कि वाहन से संबंधित लाॅग बुक का संधारण भी सही तरीके से करें, ताकि भुगतान ससमय किया जा सके।
बैठक के दौरान जिला परिवहन बांका व जमुई द्वारा जानकारी दी गयी कि वैसे निजी (प्राइवेट) वाहन स्वामी जो अपनी ईच्छा से चुनाव कार्य के लिए अपना वाहन देना चाहते हैं तो निम्नलिखित नंबरों पर सम्पर्क कर सकते हैं:-
1. जमुई जिला हेतुः- 6202751062/6202751063
2. बांका जिला हेतुः- 6202751021/9801923323 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
इसको लेकर वाहन के दर निर्धारित किये गये हैं। जिसके तहत् वैसे वाहन स्वामी जिनके पास बस (50 एवं अधिक सीट क्षमता) 2850.00, बस (40 से 49 सीट) 2600.00, मिनी बस (23 से 39 सीट) 1950.00 एवं मैक्सी/सीटी राईड/विंगर/टेम्पो/टैवलर एवं समकक्षीय (14 से 22 सीट) 1500.00 रूपये निर्धारित किये गये हैं।
बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावे जिला परिवहन पदाधिकारी फिलब्यूस बारला, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा विशालदीप खलखो, जिला परिवहन पदाधिकारी, जमुई, जिला परिवहन पदाधिकारी, बांका एवं बस आॅनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
212 total views, 1 views today