प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में अम्बाटांड़ निवासी विष्णुगढ़ पूर्वी जिला परिषद प्रत्याशी युवा नेता समाजसेवी सरजू पटेल के समर्थन में सिमरबेडा़ काम्युनिटी हॉल प्रांगण में बैठक किया गय। इस बैठक में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर चुनावी मुद्दों पर चर्चा किया गया।
इस बैठक में युवाओ ने कहा कि सरजू पटेल शिक्षित युवा उम्मीदवार है। वे प्रखंड के उम्मीदवारों में से अलग और नेक ईमानदार है। कहा गया कि सरजू पटेल गरीब किसान जानता का मसीहा हैं। उन्होंने वर्ष 2015 से लगातार अपने स्तर से गरीबों की सेवा की है।
साथ ही कोरोना वैश्विक महामारी के लोकडॉन में प्रखंड के हरेक पंचायत के घर-घर ग्रामीणों के बीच खाद्य सामग्री और राहत किट बाटे हैं। साथ ही प्राकृतिक संतुलन बचाए रखने के लिए पेड़ बचाओ पेड़ लगाने की अभियान चलाई है। अपने प्रखंड के रूपरेखा को बदलने के लिए हम सबो को सरजू पटेल जैसा जिला परिषद सदस्य चुनने की जरूरत है।
पूर्वी जिला परिषद प्रत्याशी सरजू पटेल ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद उनका मुख्य उद्देश्य प्रखंड गांव पंचायत का विकास करना, सड़क निर्माण कर यातायात समस्याओं को दूर करना है। साथ ही कहा कि शिक्षा, स्वास्थ, आवास, सड़क, पेयजल, बिजली की समुचित व्यवस्था गरीब किसान जनताओ तक पहुंचाने का काम करेंगे।
उन्होंने ग्रामीण रहिवासियों से अपील कर कहा कि आप हमे सेवा करने का मौका दे। मैं सेवक बनकर प्रखंड पंचायत क्षेत्र के हर एक गांव का चौमुखी विकास करूँगा। इस बैठक कार्यक्रम में युवा ग्रामीण इत्यादि उपस्थित थे।
644 total views, 1 views today