मतदान प्रतिशत में वृद्धि को लेकर बीडीओ व् सीओ द्वारा की गयी बैठक

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह पेटरवार के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) संतोष कुमार महतो एवं अंचल अधिकारी (सीओ) अशोक कुमार राम द्वारा 13 अप्रैल को तेनुघाट एवं घरवाटांड़ पंचायत में बैठक की गई।

इस अवसर पर बीडीओ महतो ने कहा कि राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक बुथ मे कम से कम 80 से 90 प्रतिशत वोटिंग का लक्ष्य रखा गया है। पेटरवार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मतदान का प्रतिशत 2019 में हुई चुनाव में राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग के मानक मतदान का 67.2 प्रतिशत से कम हुआ था। मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो इसको लेकर जगह जगह बैठक की जा रही है।

कहा कि जिस मतदान केंद्रों में वोटिंग का प्रतिशत कम हुई थी। उनमें तेनुघाट के बूथ क्रमांक 207, 208 और 209, घरवाटांड पंचायत के बुथ क्रमांक 211, बुंडू पंचायत के बुथ क्रमांक 251 और 254, हड़मीता पंचायत के बुथ क्रमांक 222 शामिल है।

मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत में कैसे वृद्धि हो उसके लिए उपरोक्त बुथ क्षेत्र के रहिवासियों में जागरूकता को लेकर पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जल सहिया, जेएसएलपीएस, सहिया एवं महिला मंडल के सदस्यों के साथ बैठ कर मतदाताओं को जागरूक करने की अपील किया गया है।

मौके पर तेनुघाट के मुखिया पति संतोष श्रीवास्तव, रामचंद्र यादव, जसू श्रीवास्तव, कंचन सहाय, बैजनाथ यादव, शिव शंकर यादव, दयाशंकर गुप्ता, रीना देवी, उर्मिला गुप्ता, रंजू देवी, सविता देवी सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।

 83 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *