ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। झारखंड अधिविध परिषद रांची तथा उपायुक्त बोकारो (Deputy Commissioner Bokaro) के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार की अध्यक्षता में 23 मार्च को अनुमंडल कार्यालय में आगामी बोर्ड परीक्षा एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए बैठक की गई।
बैठक में एसडीओ (SDO) कुमार ने सभी को निर्देश दिया कि केंद्राधीक्षक परीक्षा के दिन परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिकाएं संबंधित बज्र गृह/बैंक से प्राप्त करेंगे।
यदि वे किसी कारण वश व्यक्तिगत रूप से प्रश्न पत्र-सह- उत्तर पुस्तिका एवं अन्य दस्तावेज प्राप्त करने हेतु संबंधित बज्र गृह में उपस्थित होने की स्थिति में न हो तो पूर्व में ही अपने द्वारा प्राधिकृत शिक्षक का हस्ताक्षर अभिप्रमाणित करते हुए बज्र गृह में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को प्राप्त करा देंगे, ताकि केंद्राधीक्षक द्वारा प्राधिकृत शिक्षक वज्र गृह से प्रश्न पत्र-सह- उत्तर पुस्तिका प्राप्त कर सकें।
उन्होंने कहा कि परीक्षा के स्वच्छ एवं शांति पूर्वक संचालन हेतु सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/उड़नदस्ता-सह-गस्ती दंडाधिकारी का ध्यान झारखंड परीक्षा संचालन अधिनियम 2001 की ओर आकृष्ट किया जाता है।
इस अधिनियम के तहत धारा 3 में उल्लेख किया गया है कि कोई भी व्यक्ति अनुसूची में प्रमाणित किसी परीक्षा में या राज्य सरकार के प्राधिकार के अधीन या राज्य के किसी अधिनियम के अधीन गठित किसी निकाय द्वारा आयोजित किसी परीक्षा में या किसी मूल्यांकन या सारणीकरण कार्य में अथवा मान्यता प्राप्त परीक्षा से संबंधित किसी विषय में अनुचित तरीके या छल का सहारा नहीं लेगा।
प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी परीक्षा प्रारंभ होने से 1 घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर अनिवार्य रूप से पहुंचेंगे तथा केंद्राधीक्षक एवं स्टैटिक दंडाधिकारी प्रवेश द्वार में ही सभी छात्रों की गहनता पूर्वक जांच करेंगे। यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में मोबाइल, लैपटॉप, वीडियो कैमरा, पेन ड्राइव, केलकुलेटर, हिडन कैमरा इत्यादि के साथ प्रवेश नहीं करने पाए।
उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ परीक्षा का आयोजन किए जाने के लिए सभी परीक्षा कक्षा में सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है।
सभी परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू की गई है, ताकि परीक्षा केंद्र के आसपास असामाजिक तत्वों का प्रवेश निषेध किया जा सके। साथ ही कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा का संचालन किया जा सके। उक्त जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने दी।
बैठक में अनुमंडल के सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी मौजूद थे। माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा से संबंधित बेरमो अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में परीक्षा केंद्र बने हैं जिसमें जरिडीह प्रखंड में 6, पेटरवार/कसमार प्रखंड में 7, बेरमो प्रखंड में पांच, चंद्रपुरा प्रखंड में सात, नावाडीह प्रखंड में पांच, गोमियां प्रखंड में 8 तथा पेटरवार प्रखंड में 4 केंद्र बने हैं।
185 total views, 1 views today