ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला से सटे उपनगर चास के रामनगर स्थित डीडी स्कूल मे बोकारो जिला समिति चित्रगुप्त महापरिवार बोकारो जिला की फ़रवरी माह मे आयोजित होने वाले महासम्मेलन को लेकर 12 दिसंबर को बैठक की गई। अध्यक्षता जिला के मुख्य सालाहकार अरुण सिन्हा ने की।
बैठक में सम्मेलन के विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया तथा सम्मेलन को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों ने समर्थन किया।
इस अवसर पर जिला महासचिव भैया प्रीतम ने महासम्मेलन के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि पेटरवार मे आगामी प्रस्तावित महासम्मेलन कायस्थ की एकता के लिए झारखंड मे मिल का पत्थर साबित होगा।
बैठक में रामनगर समिति चास के अध्यक्ष आर के दीपक, महासचिव जगपति प्रसाद, उषा सिन्हा, अरुण कुमार श्रीवास्तव, रवि कुमार सिन्हा, शिव शंकर प्रसाद लाल, जिला सचिव राज श्रीवास्तव, जिला मीडिया सचिव नितेश वर्मा आदि ने महासम्मेलन को सफल बनाने हेतु अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।
बैठक में समन्वय समिति के गठन हेतु रामनगर कॉलोनी के उक्त स्कूल में भैया प्रितम ने महासम्मेलन को लेकर समिति हेतु अपने प्रतिनिधियों के नामो की घोषणा की।
134 total views, 1 views today