मनरेगा मजदूर विकास संगठन द्वारा बैठक

एक दिवसीय राँची ट्रेनिंग के बाद 24 पंचायतो में जल्द होगी सेंटर का उद्घघाटन-प्रखंड प्रभारी

प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला (Hazaribag District) के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड के ग्रेट इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस प्रांगण में 21 जुलाई को मनरेगा मजदूर विकास संगठन, चौमुखी शिक्षा मिशन एवं औद्योगिक प्रशिक्षण महिला विकास योजना द्वारा समीक्षा बैठक की गई। अध्यक्षता विष्णुगढ़ प्रखंड प्रभारी नरेंद्र कुमार (मोदी), व प्रखंड प्रभारी घनश्याम महतो ने किया।

बैठक में मनरेगा मजदूर विकास संगठन के हजारीबाग जिला प्रभारी सुनील कुमार ने स्मार्टफोन द्वारा ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Online Video Conferencing) से चौबीस पंचायत के प्रभारी एवं शिक्षिकाओं से बात किए और मनरेगा मजदूर विकास संगठन के विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिए।

बैठक में प्रखंड प्रभारी नरेंद्र कुमार और घनश्याम महतो द्वारा सभी पंचायत प्रभारी व पंचायत शिक्षिकाओं को पहचान पत्र वा आईडी कार्ड दिया गया। साथ ही कहा गया कि मनरेगा मजदूर विकास संगठन को लेकर बहुत जल्द आप लोगों को रांची में एक दिवसीय ट्रेनिंग दी जाएगी, उसके बाद प्रखंड के सभी पंचायतों में सेंटर का उद्घाटन की जाएगी।

उन्होंने मनरेगा मजदूर विकास संगठन से जुड़े सदस्यों को सुविधा की जानकारी दी जिसमें चौमुखी शिक्षा मिशन के अंतर्गत मजदूर के बच्चों को दो घंटा नि:शुल्क ट्यूशन की व्यवस्था, औद्योगिक प्रशिक्षण महिला विकास योजना के अंतर्गत मनरेगा मजदूर की लड़कियों तथा महिलाओं को सिलाई कढ़ाई बुनाई पेंटिंग इत्यादि का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करना, आदि।

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप लगाकर मनरेगा मजदूर के परिवार को चिकित्सीय प्रशिक्षण एवं दवा की व्यवस्था, सर्वधर्म सामूहिक कन्या विवाह योजना में सहयोग, मनरेगा मजदूरों के लिए स्वयं सहायता समूह बनाना तथा समूह/व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के तहत मनरेगा मजदूरों के लिए एक लाख की इंश्योरेंस इत्यादि सेवाएं उपलब्ध कराना शामिल है।

बैठक में कविता देवी, मुन्नी देवी, रिंकी कुमारी, अंजू कुमारी, गीता कुमारी, अनीता देवी, ललिता कुमारी, गीता देवी, सविता कुमारी, प्रमिला देवी, काजल कुमारी, कांति कुमारी, बसंती देवी, ललिता देवी, मंजू कुमारी, सीमा देवी, मधु कुमारी, किरण कुमारी, सविता कुमारी, आदि।

पप्पू कुमार, कुमार अभिषेक, धीरज शर्मा, विजय कुमार, धनेश्वर महतो, नारायण महतो, अजय कुमार महतो, सूरज कुमार महतो, जितेंद्र कुमार, रोहित साव, ललन कुमार, प्रदीप कुमार महतो इत्यादि पंचायत प्रभारी व शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

 673 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *