अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) प्रियंका रानी द्वारा सारण जिला के हद में बनियापुर प्रखंड में 13 सितंबर को बैठक कर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत डब्ल्यूपीयू के कार्यान्वयन की समीक्षा की गयी।
जानकारी के अनुसार डीडीसी द्वारा समीक्षा के क्रम में पाया गया कि बनियापुर प्रखंड के मात्र तीन पंचायत में ही डब्ल्यूपीयू का निर्माण किया गया एवं चार पंचायत में प्लीन्थ लेवल तक काम हो चुका है।
बताया जाता है कि प्रखंड के हद में ग्राम पंचायत सरैया, सहाजीतपुर, भुसाव, मानोपाली, पैगंबरपुर, गोवापीपरपति, धवड़ी में रुफ लेवल तक निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।सिर्फ शेड चढ़ाना बाकी है।
डीडीसी द्वारा निर्देश दिया गया कि शीघ्र पूर्ण करते हुए जिओ टैग करना सुनिश्चित करें। शेष पंचायत की उपस्थित मुखिया प्रतिनिधिगण को यथा शीघ्र कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया।
उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पित करने के संबंध में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022 में सारण जिला के सात पंचायत में राशि उपवंटित किया गया था। किसी भी पंचायत का प्रतिशत उपभोक्ता नहीं होने के कारण नाराजगी व्यक्त की गई एवं निर्देश दिया गया कि यथाशीघ्र उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला कार्यालय को भेजें।
बैठक में उपस्थित सभी मुखिया को ग्राम पंचायत में यूजर चार्ज संग्रह करने का निर्देश दिया गया, ताकि आने वाले दिनों में उक्त राशि से ग्राम पंचायत में पर्यवेक्षक एवं कर्मी को दैनिक पारिश्रमिक भुगतान किया जा सके।
148 total views, 3 views today