प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोल वाशरी की स्थिति सुधारने को लेकर 5 सितंबर को वाशरी स्थित सभागार कक्ष में प्रबंधन एवं यूनियन के बीच बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पीओ विजय कुमार ने की।
यूनियन के साथ संपन्न बैठक में यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा कहा गया कि बीते तीन माह से बंद पड़े कथारा वाशरी को जबतक कोयला आपूर्ति सुचारु रूप से नहीं हो रहा है तबतक कोयला आपूर्ति से पहले मशीनों की स्थिति एवं जांच पड़ताल कर लिया जाये।
यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा बैठक में मशीनों को चालू करने की बात कही गयी, ताकि समय रहते समस्या समाधान किया जा सके। पीओ ने उपस्थित यूनियन प्रतिनिधियों के आग्रह पर अपनी सहमति जतायी।
बैठक में कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, कार्मिक प्रबंधक आरपी यादव, मनीष कुमार के अलावा यूनियन की ओर से भामसं से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ कथारा वाशरी शाखा अध्यक्ष मो. फिरोज, शाखा सचिव कृष्णा बहादुर, एम एन सिंह, एटक के राम विलास रजवार, मो. मोबिन, नूर आलम, सूरज लाल तुरी, मिन्हाजूल आबेदिन, सुरेश कमार, सरोधा मांझी, राम कुमार, चेतलाल महतो आदि शामिल थे।
209 total views, 1 views today