रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में मधुकरपुर स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में 11 नवंबर को शिक्षक और अभिभावक के बीच बैठक आयोजित की गई।
जानकारी के अनुसार विद्यालय परिसर में आयोजित इस बैठक में बच्चों को बेहतर शिक्षा कैसे मिले, इसपर आपस में गहन चर्चा किया गया। कहा गया कि बेहतर शिक्षा के लिए शिक्षक और अभिभावक दोनों की समान रूप से बच्चों के भविष्य संवारने की जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुणाल किशोर ने अभिभावकों से आग्रह करते हुए घर में बच्चों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। वहीं शिक्षकों को भी निर्देश देते हुए उन्होंने बच्चों के प्रति बेहतर शिक्षा स्थापित करने को कहा।
शिक्षकों तथा अभिभावकों द्वारा छात्रों के सर्वांगीण विकास पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से अनुप कुमार पांडेय, शैलेन्द्र कुमार तिवारी, भवानी शंकर पांडेय, चंद्र किशोर महतो, तिलक महतो, मोहन महतो, प्रयाग नायक आदि शामिल थे।
148 total views, 1 views today