संडे ड्यूटी मामले को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधन व् एसीसी सदस्यों के बीच बैठक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। क्षेत्र के कामगारों को संडे व् ओटी देने अथवा इसपर रोक लगाने को लेकर 7 जुलाई को क्षेत्रीय प्रबंधन व एसीसी सदस्यों के साथ बैठक किया गया।

जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में सीसीएल के कथारा क्षेत्र के घाटे को कम करने के लिए संडे चलाने अथवा इस पर रोक लगाने विषय को लेकर महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में बैठक की गयी।

क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता की अध्यक्षता में प्रबंधन व एसीसी सदस्यों की बैठक में जीएम गुप्ता ने कहा कि सीसीएल के अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा कथारा क्षेत्र में मेन पावर की सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में क्षेत्र लगभग तीन सौ करोड़ के घाटे में है। ऐसी स्थिति में संडे चलाने से क्षेत्र को चार-पांच सौ करोड़ घाटे में जाने से कोई रोक नहीं सकता।

इसलिए संडे चलाने के लिए क्षेत्र को लिमिट बजट दिया गया है। उन्होंने कहा कि संडे तो विश्राम दिवस है। यह कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि वैसे कामगारों को संडे मिले जो उत्पादन से सीधे तौर पर जुड़े हैं। ऐसी स्थिति में एसीसी सदस्य कामगारों के बीच स्वयं जाएं और उनके बीच जागरूकता फैलाएं। इस मामले में उन्हें प्रबंधन भी मदद करेगी।

बैठक में एसीसी सदस्यों ने भी प्रबंधन के सुझावों पर सहमति जताई। एसीसी सदस्यों ने संयुक्त रूप से कहा कि सीधे तौर पर उत्पादन से जुड़े कामगारों को संडे देने के लिए स्वयं परियोजना प्रबंधन स्वतंत्र है। जहां जरूरत नहीं है, वहां संडे ड्यूटी पर रोक लगाने की जरूरत है। एसीसी सदस्यों ने कहा कि संडे पर रोक लगाने से उत्पादन पर बुरा असर पड़ेगा। बैठक में इसके अलावा क्षेत्र में व्याप्त पेयजल समस्या समाधान की मांग की गई।

बैठक में एसीसी सदस्य अनूप कुमार स्वाईं, सचिन कुमार, शमसुल हक, इकबाल अहमद, पीके जयसवाल, कामोद प्रसाद, टिकैत महतो, मथुरा सिंह यादव, बाल गोबिंद मंडल, नवी हुसैन, जबकि प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक के अलावा महाप्रबंधक उत्खनन जे एस पैकरा, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक खनन विनोद कुमार, आदि।

क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक एके सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक बिपिन कुमार, कथारा कोलियरी पीओ बी के साहू, जारंगडीह पीओ परमानंद गुइन, कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, स्वांग कोलियरी पीओ एके तिवारी, स्वांग वाशरी पीओ गांधेय संतोष, उप प्रबंधक कार्मिक सुप्रिया भारती आदि उपस्थित थे।

 201 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *