प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा (CCL Kahata) वाशरी में स्लरी रोड सेल चालू करने के सहमति को लेकर 24 जनवरी की देर शाम कथारा स्थित अतिथि गृह में बैठक का आयोजन किया गया।
अध्यक्षता कथारा ओपी थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने की। उक्त जानकारी हस्तलदनी मजदूर संघ के संयोजक अरुण कुमार सिंह ने दी।
सिंह ने बताया कि पुराना-नया दंगल हस्त लदनी मजदूर, डीओ होल्डर की संयुक्त बैठक में कथारा वाशरी पीओ के.मुरली बाबू एवं जिप सदस्य गुलशरीफ मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
बैठक (Committee) में सर्वसम्मति से प्रति ट्रक लोडिंग के नाम पर छः हजार रुपये प्रति मजदूर दंगल को दिए जाने पर सहमति बनी एवं सेल को सुचारू रूप से चलाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में पुराने दंगल के राजेश्वर रविदास, रामेश्वर यादव, शमशेर आलम, महावीर यादव, दशरथ यादव, जगदीश गिरी, नया दंगल के अमना खातून, श्रीमती देवी, फागु कमार, गौरी देवी, संजोती देवी, आशा देवी, अनवर अंसारी, सगीर अंसारी, सज्जाद अंसारी वहीं डीओ होल्डर एनुल हक, मो इफ्तेखार, मो अफाक सहित कई सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।
296 total views, 1 views today